मंदसौर। जिले के बहुचर्चित नेशनल हाईवे पर हुए आपत्तिजनक घटनाक्रम में भानपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ था और अब पुलिस की सतत कार्यवाही के बाद इसमें बड़ी सफलता मिली है। भानपुरा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकारते हुए कहा, "मुझसे बहुत बड़ी भूल और गलती हुई है, जिसे मैं स्वीकार करता हूं।" पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल एक महिला के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि महिला मंदसौर जिले की ही निवासी है। हालांकि पुलिस द्वारा महिला की भूमिका और उसकी स्थिति को लेकर जांच अभी जारी है। भानपुरा पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है और संभावित रूप से भारतीय दंड संहिता (IPC) की अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण को लेकर स्थानीय लोगों में रोष और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखें