श्री राम कथा तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का शंखनाद कल से

Neemuch headlines May 24, 2025, 4:44 pm Technology

नीमच। शुकदेव मुनि की तपोस्थली के समीप गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा, कनेरा घाटा क्षेत्र के तत्वाधान में 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित ईश्वरानंद ब्रह्मचारी ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा, तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का शंखनाद शनिवार 24 मई से रविवार 1 जून तक प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे नवाहन पारायण पाठ के आयोजन से हुआ।

कथा कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान की पावन श्रृंखला में कार्यक्रम में अभी तक 9 विवाह योग्य युवक युवतियों के जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। अभियान में महिला मंडल की नर्मदा बाई सेन व शीला व्यास विगत डेढ़ माह से निरंतर क्षेत्र में घर-घर द्वार पहुंचकर जनसंपर्क अभियान में नागरिकों से संपर्क कर रही है।। श्री राम कथा का शुभारंभ आज रविवार 25 मई को सुबह 7 बजे 251 गांवों की प्रभात फेरियो का गौशाला में भ्रमण से होगा। गौशाला सह सचिव रामनारायण बीर ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी 25 मई रविवार को प्रातः 11 बजे गौ माता का पूजन एवं श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में तुलसी विवाह एवं सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 जून को सुबह 7 बजे जोड़ों का आगमन होगा। वर निकासी एवं तोरण सुबह 8 बजे होगा, पाणीग्रहण संस्कार 8:30 बजे और दोपहर 3 बजे विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु पत्रिका वितरण का कार्य महंत लालनाथ महाराज गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, पुर्व उप सरपंच कन्हैया लाल धाकड़, छगन लाल धाकड़, आदर्श गर्ग सहित कई कार्यकर्ता नीमच, मंदसौर, जयपुर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को आमंत्रण दिया हैं।

इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, नवीन टीन शेड का लोकार्पण, गोपालक एवं भामाशाह सम्मान समारोह, "गोमय वसते लक्ष्मी "पत्रिका का विमोचन पूज्य संतों के पावन सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।

Related Post