मंदसौर। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर बड़ा एक्शन सामने आया है। नीमच की चर्चित मीडिया संस्था Neemuch Headlines द्वारा कल इस वीडियो से जुड़ी खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर थाना भानपुरा क्षेत्र अंतर्गत फिल्माया गया पाया गया है। जांच के दौरान वीडियो की गतिविधियों को गंभीर मानते हुए थाना भानपुरा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 285 और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
क्या है मामला :-
वायरल वीडियो में कुछ ऐसे दृश्य सामने आए हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा, धार्मिक भावनाओं और अग्नि संबंधी नियमों का उल्लंघन करते प्रतीत होते हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद आमजन में भी सवाल खड़े हो रहे थे।
पुलिस का बयान :-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो से जुड़े प्रत्येक पहलू की जांच की जा रही है। जिन लोगों की पहचान वीडियो में हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला विवेचना में है। प्रशासन की अपील: प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वीडियो या सामग्री को सोशल मीडिया पर वायरल करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें और अफवाह फैलाने से बचें।