Latest News

पिपलियामंडी में प्राचीन शिव मंदिर में नव प्रतिष्ठा, 25 मई को होगा भव्य आयोजन

निखिल सोनी May 22, 2025, 7:09 pm Technology

पिपलियामंडी। पिपलियापंथ रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नव निर्माण उपरांत अब शिव परिवार की नवनिर्मित प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन दिनांक 25 मई 2025, रविवार को किया जाएगा। अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:15 बजे यह पुण्य कार्य सम्पन्न होगा। यह आयोजन जजवानी परिवार द्वारा अपने पूज्य पूर्वजों की स्मृति में किया जा रहा है। कार्यक्रम में पिपलियामंडी सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। शिव परिवार की मूर्तियों की प्रतिष्ठा के साथ धार्मिक विधि-विधान, पूजा-पाठ और विशेष अनुष्ठान होंगे। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में भोजन-प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है। आयोजन में सिंधी समाज पिपलियामंडी के समस्त सदस्य सपरिवार आमंत्रित हैं। इस धार्मिक आयोजन के निवेदक गीरधारीलाल जजवानी (काउ), कंचन गीदवानी (पार्षद, इंदौर) तथा समस्त जजवानी परिवार (अहमदाबाद, मंदसौर, पिपलियामंडी) हैं। इस पवित्र अवसर पर नगरवासियों में धार्मिक उत्साह देखा जा रहा है।

Related Post