भाजपा जिलाध्यक्ष बोले - "ऐसे कृत्य वालों की पार्टी को जरूरत नहीं"
मंदसौर। मंदसौर जिले के ग्राम बनी निवासी भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धाकड़ एक महिला के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (8 लेन) पर कार से उतर आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 13 मई 2025 का बताया जा रहा है।
वायरल क्लिप में एक सफेद रंग की कार (MP-14-CC-4782) स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जिसका पंजीयन परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर दर्ज है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक्सप्रेस-वे पर लगे निगरानी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है।पत्रकारों द्वारा कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मनोहरलाल धाकड़ का मोबाइल फोन बंद मिला। अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भाजपा की प्रतिक्रिया :- मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा, "मामला मेरे संज्ञान में आया है। ऐसे कृत्य करने वालों की पार्टी को कोई जरूरत नहीं है। हम इसकी सत्यता की जांच करवा रहे हैं। धाकड़ भाजपा के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं, संभवतः वे ऑनलाइन सदस्य हो सकते हैं।" गौरतलब है कि मनोहरलाल धाकड़ की पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और प्रशासन इस वायरल वीडियो की सत्यता को लेकर क्या कदम उठाता है।