नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा शुक्रवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के दूरस्थ गांव बड़ी के पंचायत भवन में ग्रामीणों से रूबरू हुए और एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, जनपद सीईओ आकाश धार्वे, तहसीलदार बी.के.मकवानाएवं नायब तहसीलदार भगवान सिह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर चंद्रा ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के पुराने जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला के भवन को डिस्मेंटल करवाने तथा इस शाला परिसर में खेल मैदान निर्माण का प्रांकलन तैयार करवाकर , प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने बड़ी वासियों की मांग पर ग्राम में दो पुलियाओं का निर्माण करवाने के लिए प्रांकलन एवं प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर जल निगम को ग्राम बड़ी में शेष रेस्टोरेशन एवं पाईप लाईन बिछाने का कार्य तत्काल करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, कि शनिवार को जल निगम के अधिकारी गांव में पहुंचेंगे, सरपंच एवं पंचायत सचिव, जल निगम के अधिकारियों से संपर्क कर, पाईप लाईन के शेष कार्य और रोड रेस्टोरेशन का कार्य अपनी उपस्थिति में पूर्ण करवाएं।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में उपलब्ध चरनोई भूमि चिन्हित कर ग्रामीणों को पशु चराई के लिए उपलब्ध कराने और ग्रामीणों की पशु बाडे़ की समस्या का भी समुचित समाधान करने के निर्देश तहसीलदार सिंगोली को दिए। उन्होने गांव के प्राथमिक शाला परिसर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए मिट्टी मुरम्म का भराव करवाकर परिसर का समतलीकरण करवाने के निर्देश भी ग्राम सचिव को दिए। कलेक्टर चंद्रा ने जिला पंचायत सीईओ वैष्णव के साथ ग्राम बडी के आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र में दर्ज बच्चों की तुलना में अल्प उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को घर-घर जाकर बच्चों को आंगनवाडी में बुलाकर लाने और उन्हें सुबह नाश्ता व दोपहर में गर्म पका हुआ गुणवत्तापूर्ण भोजन नियमित रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला परिसर एवं सुतारों की बडी में पुराने प्राथमिक शाला परिसर का अवलोकन भी किया।
ग्रामीणों ने ग्राम कवई एवं चकसोडिजर में आंगनवाडी केंद्र भवन नहीं होने से आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए नवीन आंगनवाडी केंद्र भवन की मांग भी की। कलेक्टर ने ग्राम में संचालित स्व सहायता समूह उनसे जुड़ी महिलाओं समूह द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों, पशुपालन कार्य एवं राशन दुकान संचालन के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव के मुक्तिधाम का सुव्यवस्थित विकास एवं निर्माण करवाने का आगृह भी किया।
इस पर पंचायत सचिव को प्रस्ताव पारित करवाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए।