Latest News

नारायणा ग्रुप के छात्रों ने रचा इतिहास, प्रतियोगी परीक्षाओं में देशभर में रहे अव्वल

Neemuch headlines April 21, 2025, 10:38 am Technology

इंदौर । आज एक बार फिर नारायणा ग्रुप ने इतिहास रचा है ।नारायणा ग्रुप ने एक बार फिर अपना परचम पूरे देश में फहराकर अपना नंबर वन का स्थान बरकरार रखा । प्रतियोगी परीक्षाओं में नारायणा ग्रुप के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने फैकल्टी के मार्गदर्शन में अथक परिश्रम करते हुए अपना बेहतरीन स्थान बनाते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की । नारायणा ग्रुप, विजय नगर, इंदौर के सेंटर डायरेक्टर मयूर लाहोटी ने बताया कि आज का दिन शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास बन गया है ।आज नारायणा ग्रुप के बच्चों ने अपने माता पिता ओर अपने गुरुओं का मान बढ़ा दिया है । लाहोटी ने बताया कि आई आई टी जे ई ओर A I R के परीक्षा परिणाम में नारायणा ग्रुप के बच्चों ने बाजी मारी और अपना परचम फहराया । इस पल को यादगार बनाते हुए संस्थान में जश्न मनाते हुए केक भी काटा और ढोलक की थाप पर खूब डांस भी किया ।

Related Post