नीमच । श्री जैन श्वेतांबर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर मंडल ट्रस्ट, वर्धमान जैन स्थानक वासी संघ जैन कॉलोनी, दिगंबर जैन समाज, साधु मार्गी जैन श्रावक संघ, सौधर्म वृहत तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक संघ नीमच सिटी, तेरापंथी सभा नीमच, वर्धमान जैन स्थानक वासी श्री संघ नीमच सिटी, एवं सकल जैन समाज नीमच के तत्वावधान एवं साध्वी अमित गुणा श्री जी, अमीदर्शा श्री जी महाराज साहब की पावन निश्रा में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर धार्मिक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। आयोजित कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में आज 10 अप्रैल 25 गुरुवार को भव्य रथयात्रा सुबह 8:15 बजे से श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिरजी से प्रारंभ होकर टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक, नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार होते हुए मिडिल स्कूल ग्राउंड पर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। धर्मसभा के बाद साधर्मिकवात्सल्य मिडिल स्कूल ग्राउंड पर समस्त नवकार मंत्र आराधकों का सकल समाज के साधर्मिकवात्सल्य के लाभार्थी श्री सकल जैन समाज नीमच होगा। सकल जैन समाज नीमच के सभी सदस्यों से आव्हान है कि महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सपरिवार पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे। महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर रथयात्रा (जुलूस) में सभी पुरुष सफेद वस्त्र में एवं सभी महिलाएं केसरिया साड़ी में सहभागी बने।