Latest News

महावीर जयंती और हनुमान जयंती पर पिपलिया मंडी नगर परिषद का बड़ा फैसला – मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

निखिल सोनी April 9, 2025, 6:05 pm Technology

पिपलिया मंडी। पिपलिया मंडी नगर परिषद ने महावीर जयंती और हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में शांति और सौहार्द बनाए रखने हेतु एक अहम फैसला लिया है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया और मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री प्रवीण सेन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन दोनों धार्मिक पर्वों के दौरान नगर क्षेत्र में मांस, मछली एवं अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। नगर परिषद द्वारा यह निर्णय धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महावीर जयंती और हनुमान जयंती जैसे पावन पर्वों पर मांसाहार से जुड़े सभी व्यापारिक गतिविधियों को रोक दिया जाएगा, जिससे नगर में धार्मिक वातावरण शांतिपूर्ण बना रहे।

नगर परिषद ने सभी संबंधित व्यापारियों और नागरिकों से इस आदेश का पालन करने की अपील की है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद की इस पहल को लेकर नगरवासियों में संतोष और समर्थन देखने को मिल रहा है।

Related Post