जावी में चैत्र नवरात्री के ज्वारा एवं वाड़ी विसर्जन सवारी का ग्राम में भ्रमण संपन्न।

Neemuch headlines April 8, 2025, 7:34 pm Technology

जावी । कमल सरोवर की नगरी जावी के नागेश्वर (ख़ाकरदेव महाराज) मन्दिर पर गतरात्री को चैत्र नवरात्री का हवन संपन्न हुआ। आज प्रातः 11:15 बजे मन्दिर परिसर से चैत्र नवरात्री का ज्वारा एवं वाड़ी विसर्जन की सवारी श्री ख़ाकरदेव महाराज एवं अनेक देवी देवताओं की साक्षी में नगर के मुख्य मार्गों से निकली।

ग्राम के मुख्य मार्गो से भ्रमण के बाद कमल सरोवर के तट पर श्री ख़ाकरदेव महाराज के पंडाजी लक्ष्मीनारायण धनगर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जहां धर्म पूण्य की निष्ठा होगी वहां सब कुछ अच्छा होगा। उतरता ज्येष्ठ की पंचमी से बारिश शुरु हो जाएगी। लगते आषाढ़ की पंचमी से वावणी (बारिश) हो जाएगी। वैशाख महीने में खेड़ा देवता पूजना सुख शांति रहेगी। भादवा माह में बीमारी का प्रकोप रहेगा सभी धर्म पूण्य पर रहना इष्ट का सुमिरन करना वहां हानि नही होगी सभी की जीत होगी। जमाना अच्छा होगा। समय समय पर अपने इष्ट व देवताओं का सुमिरन करना। वाड़ी ज्वारा विसर्जन के बाद श्री नागेश्वर मन्दिर पर आरती हुई।

उक्त जानकारी दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

Related Post