पिपलिया मंडी: वार्ड क्रमांक 10 में रोड निर्माण कार्य का हुआ भव्य शुभारंभ।

निखिल सोनी April 8, 2025, 7:04 pm Technology

पिपलिया मंडी। नगर के वार्ड क्रमांक 10 में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रा सुनील देवरिया ने निर्माण कार्य हेतु लाई गई मशीनरी को माला पहनाकर काम की शुरुआत करवाई। इस मौके पर अध्यक्ष देवरिया ने कहा कि नगर के जिन वार्डों में अभी तक कार्य नहीं हो पाया है, वहां भी शीघ्र ही विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। करोड़ों रुपये की लागत से कई वार्डों में सड़कों का निर्माण हो चुका है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

स्थानीय प्रतिक्रिया और भविष्य की योजना :-

समारोह में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर परिषद तथा संबंधित अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा की। कई नागरिकों ने बताया कि बेहतर सड़कों के आगमन से उनके दैनिक जीवन में सुधार आएगा और क्षेत्र का विकास भी होगा। साथ ही, नगर प्रशासन ने आगे के रोड निर्माण कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा की जिसमें आने वाले महीनों में अन्य वार्डों में भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

यह कदम न केवल यातायात सुविधा में सुधार लाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास के नये अवसर भी खोलेगा। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, वार्ड पार्षद संजय संगीता धनोतिया, पार्षद ललित कसेरा, गोर्धननाथ योगी, निकाय कर्मचारी महावीर जैन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

नगरवासियों ने सड़क निर्माण की शुरुआत पर हर्ष जताते हुए परिषद का आभार व्यक्त किया।

Related Post