प्रातःकालीन योग मित्र मंडल ने की नो दिन तक बीस भुजा माता की पैदल यात्रा

Neemuch headlines April 7, 2025, 5:53 am Technology

नीमच। जिले के अंतर्गत विकासखंड मनासा नगर के योग मित्र मंडल के तत्वधान में प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रि में बीस भुजा माता सावन की पैदल यात्रा की जाती है। नवमी को पैदल यात्रियों की यह यात्रा माँ के दर्शन एवं महाप्रसादी के साथ सानन्द सम्पन्न हुई। प्रातःकालीन योग मित्र मंडल के यात्रा संयोजक सत्यनारायण झंवर (बना) ने बताया कि विगत सात वर्षों से चैत्र नवरात्र एवं कार्तिक नवरात्र में प्रतिवर्ष मित्र मंडल के लगभग 40 सदस्य इस यात्रा में हिस्सा लेते है। सभी यात्री निर्धारित वेशभूषा में माता के जयकारों के साथ प्रातः 5 बजे मनासा से प्रस्थान कर 7 बजे बीस भुजा माता के दर्शन कर वापस लौटते है। इस वर्ष भी माता रानी के 40 आराधको एवं योग मित्र मंडल के सदस्यों ने नवमी को आरती एवं महाप्रसादी प्राप्त कर यात्रा को पूर्ण किया।

Related Post