Latest News

नीमच के युवाओं की हॉरर शॉर्ट फिल्म 'The House' का फ्री प्रीमियर 06 अप्रैल को।

निखिल सोनी April 5, 2025, 8:34 pm Technology

नीमच। नीमच की युवा प्रतिभाओं द्वारा बनाई गई हॉरर शॉर्ट फिल्म 'The House' का निःशुल्क प्रदर्शन 06 अप्रैल को किया जाएगा। यह फिल्म शाम 5 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित पुरानी रेलवे स्कूल, रेलवे इंस्टीट्यूट के पास पर्दे पर दिखाई जाएगी। यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट रहेगा और सभी को आमंत्रित किया गया है। आपको बता दे कीफिल्म का कहानी लेखन, निर्देशन और निर्माण नीमच के उभरते निर्देशक धवल कैथवास द्वारा किया गया। ए.डी.ओ.पी. की जिम्मेदारी देवांश रेगर और प्रबल प्रताप सिंह ने संभाली है,

वहीं गीतकार हैं संकल्प शर्मा। कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका में आकाश नीमा नजर आएंगे, जबकि वीएफएक्स का कार्य प्रबल प्रताप सिंह ने संभाला है।

फिल्म के कलाकारों में अंशू सिंह, आकाश नीमा, निखिल सोनी, धवल कैथवास, दीपक रेगर, संकल्प शर्मा, योगेश अहीर, राज विभार, यश अठवानी, रितिक ठाकुर, मनीष सोनी, देवांश रेगर, प्रबल प्रताप सिंह और विशाल राठौड़ शामिल हैं। संगीत और स्वर धवल कैथवास ने दिए हैं, जबकि संगीत वीडियो के लिए सहायक निर्देशक रहे हैं विशाल राठौड़। इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में ताइक्वांडो एसोसिएशन नीमच और डीप इवेंट्स ने लोकेशन पार्टनर के रूप में सहयोग दिया है। 'The House' एक रोमांचक हॉरर शॉर्ट फिल्म है, जो दर्शकों को डर और रहस्य के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभा की झलक भी दिखाएगी। आयोजकों ने सभी नीमचवासियों से अपील की है कि वे इस विशेष मौके पर शामिल होकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं।

Related Post