कुकड़ेश्वर ।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एस. डी. ओ. पी. मनासा श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन में फरार आरोपीयो की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये
कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नैतृत्व में पुलिस थाना टीम कुकडेश्वर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चले रहे 5000 रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 8/15,29 MDPS Act में फरार चल रहे आरोपी राहुल उर्फ पप्पु पिता छगनलाल बंजारा उम्र 25 साल निवासी पोखरदा थाना मनासा को दिनांक 04.04.2025 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा, सउनि दिलीप 'कुमरा, 3TTY.466 भुरसिंह डोडियार, आर. 486 दीपक परमार, आर. 638 ईश्वरलाल, आर 569 अंकित जोशी, आर. 373 सुनिल भुरिया सहित पुलिस टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।