चीताखेड़ा ।19 वें आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में रंगमंच पर मेला समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय विशाल मेले के छठवें दिन शुक्रवार को मनचला ग्रुप एम पी 44 के भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की ऐसी बांधीशमा की आधी रात तक झूमते रहे श्रद्धालु ।
राधा-कृष्ण, महाकाली, भैरव, हनुमान जी के परिवेश में कलाकारों ने धार्मिक भजनों पर आकर्षक झांकी के रूप में भजनों पर शानदार किया नृत्य। भजन संध्या के प्रारंभ में भजन गायक प्रद्युम्न बैरागी और सुरज शर्मा ने माता गोरा के लाडले श्री गणेश आओ म्हारे आंगना गणेश और म्हारा सतगुरु अंगना आजो गुरु वंदना की प्रस्तुति के साथ भव्य भजन संध्या का किया आगाज। भजन गायक मनिष मनचला और गायक अर्पित की जुगलबंदी जोड़ी ने बानर बांका रे लंका नगरी में मच गयो हांको ३. भजन की शानदार प्रस्तुति पर हनुमान जी का मुखोटा स्वांग धरे कलाकार ने वानरों के साथ हेरत अंगेज नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा परिसरा जय श्री राम के जयघोष से गूंजा उठा। इसी के साथ भजन गायक अर्पित अलबेला ने.. आवरी माताजी थारा परचाने दिजो.. मोरिया पाखडली दे-दे......... आदि भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु झूमने से अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर ठुमके लगाए। रंगमच पर नृत्यांगना ने दूध से भरे हुए सिर पर कलश सिरोधार्य किया जिसमें ठंडा दूध भरा हुआ था जैसे ही भजन गायक मनिष मनचला ने... थारी जगमग ज्योता जाय मात आवरा माय. भजन शुरू हुआ दूध कलश से उफनता हुआ ढूलने लगा जिसे अचंभित होकर हजारों श्रद्धालु माता जी के जयकारों से पूरा मेला परिसर गुंजायमान कर दिया जहां तक आयोजक समिति और उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
मनिष मनचला ने... कालका कठे रे लगाई इतनी देर जागरण में बेगी आवके....... भजन पर महाकाली ओर भैरव का स्वांग धरे कलाकार ने अपनी बेहतरीन तरीके से मंचन किया जिससे हजारों श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितन जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौरसिया के द्वारा महामाया आवरी माता जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। मेले में रंगमंच पर आज होगी भव्य भजन संध्या -आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी भोपालसिंह तोमर, वी.पी. सिंह (केरी) द्वारा आयोजित विशाल नौ दिवसीय मेले में आखिरी नोवे दिन आज दिवस 6 अप्रैल रविवार को रात्रि 8 बजे रंगमंच पर क्षेत्र की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया कि निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में मां के दरबार में पहुंचकर मेले का एवं कवि सम्मेलन का आनंद लें और मां के देवी दर्शन कर धर्म लाभ उठाएं।