नीमच शहर की इस बेशकीमती ज़मीन पर दलालों की निगाह, नगर पालिका की लापरवाही से होगा राजस्व का करोड़ों का नुकसान।

संजय शर्मा April 5, 2025, 11:27 am Technology

नीमच। नीमच शहर में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जे करने के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बावजूद उसके जिम्मेदारी अधिकारी मौन धारण किए हुए है।हाल ही में एक मामला ओर सामने आया है जहां माणक टॉकीज वह रोडबस स्टैंड के सामने लगी हुई जमीन बगीचा नंबर 8 ए पर माणक टॉकीज के वारिसान द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई है। जिसका की शासन व नगरपालिका को कोई संज्ञान ही नहीं है।

इस बेशकीमती जमीन पर इन लोगों ने कई वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है। और इन लोगों की लीज कई समय पूर्व ही कैंसिल हो चुकी है। आपको बता दे की इनको अंग्रेजों द्वारा केवल 2 वर्ष के लिए सन 1911 एवं 1912 में कृषि कार्य के लिए जमीन दी गई थी। कुछ समय के पश्चात इनका लीज नवीनीकरण व नामांतरण कैंसल कर दिया गया था। नगर पालिका द्वारा इस जमीन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसका फ़ायदा कई बड़े लोग उठाने का प्रयास करते हुए इस जमीन को हथियाने के लिए कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी इस जमीन पर कोई कार्य नहीं की जाती है। कई लकड़ी व्यापारी 60 70 सालों से इस जमीन से काबिज हैं जिनको की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पट्टा देने की घोषणा भी की गई थी।

जिसका आज तक किसी भी सरकार द्वारा पट्टा नहीं दिया गया। प्रशासन व नगर पालिका द्वारा इस जमीन पर अपना हक ओर अधिकार जमा कर जो लकड़ी व्यापारी इस जमीन पर काफी समय से काबिज है उनका पट्टा निर्धारित कर बाकी जमीन को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए ताकि नगर परिषद ओर प्रशासन को राजस्व हानि ना हो।

Related Post