स्कूल चले हम अभियान के तहत ग्राम पिपलिया रावजी में 07 बच्चों का हुआ प्रवेश, शिक्षको के प्रयासों से शासकीय विद्यालयों में आ रहे बेहतर परिणाम

विनय मालपानी April 5, 2025, 11:23 am Technology

मनासा। स्कूल चले हम अभियान के तहत बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु घर घर जाकर संपर्क अभियान जारी है। इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया रावजी में शनिवार को 07 बच्चों का प्रवेश किया गया। इस अभियान में सरपंच प्रतिनिधि लोकेंद्रसिंह सिंह भाटी उपसरपंच बी. एल. दमामी सहित गाव के गणमान्य नागरिकगणों ने समर्थन प्रदान करते हुए अभिभावकों को शासकीय शाला में प्रवेश हेतु प्रेरित किया। आपको बता दे की आशासकीय स्कूलों से शासकीय शाला में बेहतर शिक्षण कार्य उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम विगत वर्षों से लगातार देखने को मिल रहे हैं। इस वर्ष भी शास.मा.वि.पिपल्या रावजी का कक्षा 5 वी/8वी का इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। तथा A+ग्रेड प्राप्त किया है शासन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरुप निःशुल्क पाठयपुस्तक वितरण योजना/निःशुल्क गणवेश प्रदाय योजना/ निःशुल्क साईकिल प्रदाय योजना/ छात्रवृत्ति प्रदाय योजना/रुचिकर मध्याह्न भोजन/स्कूल ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।

Related Post