Latest News

नीमच सिटी पुलिस ने 68 ग्राम एमडी जप्तकर, 01 आरोपी किया गिरफ्तार

Neemuch headlines April 4, 2025, 7:22 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

पुलिस थाना नीमच सिटी टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच का राजस्थान तरफ से एमडी लेकर नीमच चौथखेडा फन्टे से नीमच आ रहा है। चौथखेडा फन्टे से फोरलाईन फंटा के आस पास नाकाबंदी की जाए तो अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित पकडा जा सकता है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा, जिसे रोककर व्यक्ति की तलाशी लेते उसके कब्जे से एक थैली में एमडी ड्रग्स होना एवं एमडी की मात्रा 68 ग्राम होेना बताया जाने पर आरोपी से मय एमडी ड्रग्स एवं मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में एमडी ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में निरी. विकास पटेल, सउनि विजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. जितेन्द्र जगावत, प्रआर. अनिल तोमर आर. लक्की शुक्ला, आर. सुनिल शर्मा, आर. दशरथ थावरिया, आर. जितेन्द्र मीणा, चालक आरक्षक महेन्द्र कुमार, सैनिक वीरेन्द्र चौधरी एवं सायबर सेल नीमच से प्रआर प्रदीप शिन्दें सहित सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post