मनासा। पंजाबी महिला विकास समिति मनासा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार नवरात्रि के शुभ अवसर पर 9 दिनों तक श्रीराम मंदिर उषागंज कालोनी में माता रानी के भजन कीर्तन का आनंद पूर्वक आयोजन किया जाता है ! जिसमें लक्ष्मी दुआ, सरला गुलाटी, कुन्ती माटा, सुवर्चा शर्मा, तुलसी दीदी, नीता छाबड़ा, शांति सिंधवानी, सुनीता छाबड़ा, सीमा वाधवा, किरण झाम, तारुल मलिक, निकिता छाबड़ा, शान्ति छाबड़ा, आदि महिला समिति का के सदस्यों द्वारा माता रानी की स्थापना कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि प्रतिवर्ष किसी न किसी जोड़े द्वारा माताजी की स्थापना में विशेष योगदान रहता है।
इस वर्ष पिंकी संजय छाबड़ा परिवार को माताजी की स्थापना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कीर्तन पश्चात महा आरती कर मेवा, फ्रूट मिठाई, फल आदि का प्रसाद वितरित किया जा रहा है ।