Latest News

विधायक माधव मारू ने गोपाल कृष्ण धर्मशाला कचेलिया तेली (राठौर) समाज में डोम का किया भूमि पूजन, समाजजनों ने ढोल धमाकों से किया स्वागत

विनय मालपानी April 4, 2025, 7:14 pm Technology

जैसे ही 1:00 बजे के आसपास विधायक माधव मारू धर्मशाला पहुंचे तो राठौर समाज के लोगों ने किया ढोल धमाके और पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

मनासा। क्षेत्र में जब बात होती हैं क्षेत्र में विकास की तो जुबा पर नाम आता है विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का। कृष्ण गोपाल धर्मशाला कचेलिया राठौर समाज में डोम लगाने के लिए विधायक माधव मारू ने किया डोम का भूमि पूजन ।लगातार दूसरी बार विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने क्षेत्र की छोटी हो या बड़ी समस्याओं हो देखते हुए विकास की और बढ़ते जा रहे हैं आज भी फिर विकास को लेकर बात करें तो विकास की एक नई नीव रखी है। भूमि पूजन को लेकर विधि विधान से शुभ मुहूर्त में धर्मशाला में डोम का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में विजय शर्मा श्रीमाल व अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

एक बजै के आसपास मारू गोपाल कृष्ण धर्मशाला धोबी मोहल्ले में स्थित धर्मशाला में डोम का भूमि पूजन करने आए।

जिसमें राठौर समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान जगदीश किराना, दिनेश अनिल नवीन जगदीश गोपाल विष्णु, नवीन, रामस्वरूप आदि समाज जन उपस्थित थे।

Related Post