Latest News

गर्मी से राहत के लिए इनरव्हील ने किया सेवा प्रकल्प।

Neemuch headlines April 4, 2025, 6:46 pm Technology

नीमच ।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था में इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्थानीय भागेश्वर मंदिर के पास की निर्धन बस्ती में सेवा प्रकल्प किए गए. संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ माधुरी चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया संस्था सचिव किर्ति ढींगरा के ससुरजी स्वर्गीय श्री दयाल सिंह जी ढींगरा की पुण्य स्मृति में महिलाओं एवं बालिकाओं को 50 जोड़ी चप्पल 50 वॉटर बॉटल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई. सामग्री पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष तृप्ति दुआ सचिव कीर्ति ढींगरा हेमागिनी त्रिवेदी मधु दुआ सरिता पाटीदार ललिता मंडवारिया रागिनी कालरा सीमा अरोड़ा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन हेमागिनी त्रिवेदी एवं आभार कीर्ति ढींगरा ने माना |

Related Post