Latest News

पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके गीत पर धधकती आग के कलश को सिरोधार्य कर निरमा ने भवई नृत्य कर दर्शकों को अपना कायल बना दिया।

भगत मागरिया April 4, 2025, 6:43 pm Technology

चीताखेड़ा । जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी मंदिर पर चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर मेला समिति द्वारा हर साल की तरह इस बार भी मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में रंगमंच पर नवरात्र पर्व पर नौ दिनों तक आयोजित होने वाले अलग-अलग धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पांचवें दिन राजस्थानी नृत्य नाटिका लोक कला मंडल उदयपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रिकोर्डिंग राजस्थानी लोक गीतों पर मयूरी, भवई, कालबेलिया एवं चरी नृत्य एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर कलाकारों ने खूब दाद एवं नगदी पुरस्कार बटोरी। राजस्थान उदयपुर से आई नृत्यांगना निरमा ने.. मरुधर... धरती धोरा री .... राजस्थानी लोक गीत की सुमधुर धुनों पर सिर पर कलश सिरोधार्य कर थाली और लोठे की धार पर हेरत अंगेज नृत्य मंच एवं श्रद्धालुओं के बीच नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी,

जिस पर श्रद्धालुओं ने यह दृश्य देख भाव-विभोर हो उठे और तालियां बजाने एवं नगद राशि पुरस्कार के रूप में नृत्यांगना को प्रदान की। सभी नृत्यांगनाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में... जल्दी बैठ मोटर में सरपट चालें मेटाडोर.... ढोल नगाड़ा बाजरे तो रानी रंगीली नाचे रे.........., पिली लुगड़ी. .... बना रे बागा में झुला गाल्या.......... गोर रंग देरे म्हाने बाजू बंध..........आदी राजस्थानी गीतों पर एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य कर हर किसी को मोहित कर दिया। उदयपुर से आई नृत्यांगनाओं ने सिर पर कलश में आग प्रज्वलित कर सिरोधार्य कर ... पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके......गीत पर घुमर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों को अपना कायल बना लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम आमंत्रित मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, अध्यक्षता के रूप में भाजपा नेता नवलगीर गोस्वामी ने मंच पर विराजमान आवरी माताजी तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों का मंदिर एवं मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कल शनिवार दुर्गाष्टमी को रंगमंच पर भव्य भजन संध्या - आवरी माताजी मंदिर पर चैत्र नवरात्र मेले के अवसर पर मेला समिति द्वारा कल दिवस 5 अप्रैल 2025 शनिवार दुर्गाष्टमी को रंगमंच पर राजस्थान के भजन सम्राट जुनियर लखविंदर सिंह लख्खा (शंकर लख्खा), इंडियन आइडल - नरेंद्र रावल, एंजल नागौरी, रानू आदि मशहूर कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी वहीं भजनों पर नृत्यांगनाओं द्वारा हेरत अंगेज नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मेला समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें।

Related Post