Latest News

डॉ. आशीष खिमेसरा ने डी. लीट की उपाधि प्राप्त की।

Neemuch headlines April 4, 2025, 6:39 pm Technology

नीमच ।ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर प्रसिद्ध चिकित्सक एंव जाने-माने शिक्षाविद् डॉ. आशीष खिमेसरा को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के 29 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदय श्रीमान मंगूभाई पटेल एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों द्वारा डी. लौट. की उपाधि से अलंकृत किया गया उल्लेखनीय है कि पूरे उज्जैन संभाग मे गिने चुने शिक्षाविदो को डी. लीट. की उपाधि का गौरव प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. माधुरी चौरसिया एवं कुलगुरू डॉ. प्रशांत शर्मा ने डॉ. आशीष खिमेसरा को उनकी इस महती उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रदान की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post