मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सौलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमति कीर्ति बघेल के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी वाय डी नगर संदीप मंगोलिया एवं थाना प्रभारी भावगढ़ राजेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व मे मंदसौर पुलिस के दो थाने थाना वाय डी नगर एवं थाना भावगढ थाने की पुलिस टीम द्वारा नशे के सौदागरो के विरूद्ध दोहरा प्रहार कर कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना भावगढ़ द्वारा दो तस्करो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स जप्त किया गया। वहीं थाना वाय डी नगर द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते एक छह चक्का कन्टेनर क्रमांक NL-01-Q6826 की तलाशी लेते अवैध 37 कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 740 किलो किमती 14,80,000 रुपये का बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।
वहीं थाना भावगढ़ थाने पर दिनांक 02.04.25 को वाहन चैकिंग के दौरान निम्बोद बेहपुर रोड श्रीराम भक्त हनुमान मन्दिर के पास चांदाखेडी फंटा, ग्राम चांदाखेडी मे वाहन चैकिगं के दौरान एक बिना नंबर की सफेद रंग की लाल पट्टे वाली टीवीएस अपाचे मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ एम.डी ड्रग्स को ले जा रहे कोटडी, जिला प्रतापगढ, राजस्थान के दो तस्करो को भावगढ पुलिस ने पकडा उनके कब्जे से 66.60 ग्राम एम.डी. पावडर किमती 6 लाख 50 हजार रूपये, उनके दो मोबाईल फोन किमती करीबन 22 हजार रूपये व अवैध मादक पदार्थ तस्करी के उपयोग में लायी जा रही एक बिना नंबर की सफेद रंग की लाल पट्टे वाली टीवीएस अपाचे मोटर सायकल किमती 90,000 को विधिवत जप्त कर आरोपीगण फयाज पिता फारूख खान पठान जाति मुसलमान उम्र-20 वर्ष निवासी कोटडी, जिला प्रतापगढ, राजस्थान को गिरफ्तार किया व विधि विरूध्द बालक को अभिरक्षा मे लिया जाकर थाना भावगढ पर उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 044/25 धारा 8/22,29 एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे जप्त अवैध मादक पदार्थ के स्रोत के संबंध मे पूछताछ कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान थाना वाय डी नगर में दिनांक 03.04.25 को उनि कपिल सोराष्ट्रीय को मुखबीर सूचना मिली की एक कन्टेनर क्रमांक NL -01-Q6826 का चालक अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा भर कर जाने वाला है उक्त सूचना की तस्दीक के लिये मुल्तानपुरा फन्टे मय फोर्स के पहुचे तो उक्त कन्टेनर का चालक पुलिस को आता देख कन्टेनर छोड कर भाग गया बाद संदेही कन्टेनर की तलाशी लेने पर कन्टेनर से 37 कट्टो मे भरे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 740 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 14,80,000 रुपये को एनड़ीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए कन्टेनर क्रमांक NL -01-Q6826 का चालक के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस मे एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण मे विवेचना जारी है ।
थाना भावगढ़ पुलिस टीम :-
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भावगढ निरीक्षक राजेन्द्र सिहं बघेल उनि बलवीर सिंह यादव, सउनि कल्याणसिहं चारेल, प्रआर नरेन्द्र धनगर, आर हेमन्त चौहान, आर यशवंत सिंह, करण सिहं सिसौदिया, आर. सुनिल काशीव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
थाना वाय डी नगर पुलिस टीम :-
निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर मय टीम का सराहनीय योगदान रहा ।