Latest News

हनुमान जयंती पर सिंगोली में भव्य आयोजन, 5100 दीप प्रज्वलन और भजन संध्या का होगा आयोजन

प्रदीप जैन April 4, 2025, 8:06 am Technology

 सिंगोली। नगर में स्थित श्री देव तलाई बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 12 अप्रैल को बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। सुबह हवन-पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी वहीं शाम 6 बजे मंदिर प्रांगण में 5100 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसके बाद स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भक्तजन भक्ति रस में सराबोर होंगे। हनुमान जयंती के मुख्य आयोजन के तहत 16 अप्रैल, बुधवार को रात्रि 7 बजे विवेकानंद बाजार, तहसील परिसर के बाहर प्रकाश दास जी महाराज (निवाई वाले) की भजन संध्या आयोजित की जाएगी। मंदिर समिति ने समस्त नगर एवं क्षेत्रवासियों से इन धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Related Post