Latest News

चिताखेडा मेले में तैनात पुलिस और मेला समिति की निष्क्रियता के चलते अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल चोरी कर भागा।

भगत मागरिया April 4, 2025, 8:03 am Technology

चीताखेड़ा। पंचायत का मजरा गांव माता का खेड़ा की पावन धरा पर स्थित अतिप्राचीन जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी मंदिर पर चैत्र नवरात्र पर्व पर मेला समिति द्वारा आयोजित 19 वां नौ दिवसीय भव्य मेले में दिनांक 03 अप्रैल 2025 गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे के दरमियान अज्ञात वाहन चोर पुलिस और मेला समिति की आंखों में धूल झोंककर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर RJ 35 SA 5604 नंबर की चोरी कर भाग गया। आवरी माताजी मेले में टू-व्हीलर मोटरसाइकिल वाहन चोर सक्रिय, वहीं मेले में तैनात पुलिस और मेला समिति पूरी तरह से निष्क्रिय। नतीजा यह हुआ कि आवरी माता जी के दर्शन करने आया भक्त की एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। ऐसी वारदात का मुख्य कारण मेला समिति के सदस्यों में बिगड़ा तालमेल। आपसी खींचतान में मेले का प्रचार प्रसार भी नहीं हुआ जिसके कारण मेले में मेलार्थियों की संख्या कम ही दिखाई दे रही है।

Related Post