महामाया भादवामाता के दरबार में जादूगर ढोंदूराम ने ग्रामवासियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक।

Neemuch headlines April 3, 2025, 6:36 pm Technology

नीमच। नवरात्रि के पावन अवसर पर महामाया भादवामाता के दरबार में आयोजित भजन संध्या के दौरान जादूगर ढोंदूराम (तारापुर निवासी) ने उपस्थित ग्रामीणों को जादू दिखाकर स्वस्थ भारत अभियान सर्वेक्षण 2025, स्कूल चलो अभियान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को सामाजिक, धार्मिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास को दूर करने, साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। उन्हें गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखने व हाथ धोने के बारे में जानकारी दी। साथ ही साक्षरता, रूढीवादिता के प्रति ग्रामीणजनों को जागरूक भी किया। जादूगर ढोंदूराम ने उपस्थित नगरवासियों का रोचक तरीके से मनोरंजन भी किया, जिसे देखकर आमजन हंसी से लोटपोट हो गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भादवामाता सरपंच श्रीमती मिट्ठुबाई नवलकृश्ण सुरावत, सचिव महेन्द्र गुर्जर सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post