संस्था इनरव्हील क्लब ने राहगीरों को बाँटे जल पात्र एवं पक्षियों के घरम।

Neemuch headlines April 3, 2025, 4:57 pm Technology

नीमच ।सेवा के क्षेत्र में समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब वर्ष भर सेवा गतिविधियों को संचालित कर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था बन गई है। संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ माधुरी चौरसिया ने बताया की संस्था वर्ष भर सीआरपीएफ रोड पर वाटर कूलर के माध्यम से जल सेवा का कार्य करती है, एवं प्रतिवर्ष पक्षियों के लिए जल पात्र वितरित कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है | इसी कड़ी में क्लब द्वारा राहगीरों को पक्षियों के लिए 50 जल पात्र एवं 50 घरौंदे वितरित किए गए ।

इस अवसर पर अध्यक्ष तृप्ति दुआ ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक घर की छत पर जल पात्र रख जाना चाहिए ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें उन्होंने राहगीरों से घर में जल पात्र रखने का अनुरोध किया एवं घरौंदे में पक्षियों के लिए बीज इत्यादि रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सरोज गांधी, सरिता पाटीदार, सपना वर्मा, अलका चड्डा, संगीता गोयल, अमरजीत कौर छाबड़ा, ललिता मंडवारिया, मंजुला शर्मा एवं कुसुम कदम उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी ने किया और आभार संस्था सचिव कीर्ति ढींगरा ने माना |

Related Post