Latest News

जल गंगा संवर्धन अभियान खिलाडियों ने रैली व चित्रकला से दिया जल संरक्षण का संदेश

Neemuch headlines April 3, 2025, 3:53 pm Technology

नीमच। जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र.जन अभियान परिषद ताईकवाण्‍डों एसोसिएशन एवं नवांकुर संस्था नीमच ने संयुक्‍त रूप से नीमच शहर के रेल्‍वे कॉलोनी नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण के नारों के साथ रैली आयोजित कर, जल संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही जल संरक्षण पर संवाद आयोजित किया गया। खिलाडियों ने चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया और समाज को जल बचाने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में रेल्‍वे के हेल्‍थ इंस्‍पेक्‍टर एएस वर्मा, ताईकवाण्‍डों एसोसिएशन के सचिव जयप्रकाश लोधा, जनअभियान परिषद के पवन कुमरावत, नवांकुर संस्था अध्यक्ष एवं सदस्‍य सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं खिलाडियों ने भाग लिया।

Related Post