नीमच पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री लखन पटेल ने बुधवार को नीमच जिले के प्रवास दौरान जावद की नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया। उन्होंने पूर्व मंत्री व विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा यहां स्थापित गौशाला का निरीक्षण किया। पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने पशुपालन की नई गाइडलाइन पर चर्चा की राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाने की योजना के बारे में भी बताया। इसके लिए गांव-गांव में दुग्ध उत्पादक समितियों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये बोनस देने पर सरकार द्वारा विचार किए जाने के बारे में जानकारी दी।। इस मौके पर श्री सचिन गोखरू, नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे। गौरतलब है कि मंत्री पटेल, गृह मंत्री अमित शाह के नीमच दौरा कार्यक्रम की तैयारीयां का जायजा लेने नीमच पहुंचे थे। नीमच से उन्होंने अठाना जावद स्थित नक्षत्र वाटिका पहुंच कर नक्षत्र वाटिका एवं गौशाला का अवलोकन किया।