मनासा। मप्र शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाया जा रहा है। जिस के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक मनासा की नवांकुर संस्था मनासा केशव आदर्श सामाजिक संस्था द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कूल मोया में चित्रकला प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों से जल संरक्षण पर संवाद का आयोजन किया गया।
जिला समन्वयक ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन का महत्व बताते हुए जल की महत्ता बताते हुए जल बचाने का संदेश दिया, इस अवसर पर 30 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया और समाज को जल बचाने का संदेश दिया, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आएं विद्यार्थियों को जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर और विद्यालय के प्राचार्य गणपत सेन और उपस्थित शिक्षक धनेंद्र वर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया,, इस आयोजन का उद्देश्य जन जागरूकता बढ़ाना एवं समुदाय को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था, इस दौरान कार्यक्रम समन्वय धीरज राठौर उपस्थित रहे।