नीमच। विद्यार्थियों को खेलो से जोड़ने एंव प्रतिभाओं को अवसर प्रदान के उद्देश्य से दिनांक 5 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट टेलेन्ट सर्च खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि. क्रं. 2 नीमच में किया जा रहा है। संकुल प्राचार्य ओ.पी. बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण सायंकाल 5 से 7 बजे तक जूडो ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु एंव आत्मरक्षा कला खेलो का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें शहरी ग्रामीण, विद्यालयीन एंव गैर विद्यालयीन सभी वर्ग के बालक बालिकाए सम्मिलित हो सकते है। इस खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण शासन द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर एंव मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 नीमच एंव बालिकाओं को प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सु. तृषिता सोलंकी व्यायाम शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्र. 1 नीमच द्वारा प्रदान किया जावेगा।
इस टेलेन्ट सर्च मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के द्वारा बालक बालिकाओं को चयनीत कर पूरे वर्ष भर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाएगे। पुर्व वर्षों में भी भरत सिंह कुमावत द्वारा प्रशिक्षित अनेक खिलाडी मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं में तहसील, जिला , संभाग, राज्य, राष्ट्रीय, खेलों एम.पी., खेलों इंण्डिया प्रतियोगिता में चयनित होकर पदक जीतकर सफलता अर्जित कर चुके है एंव कई खिलाडी शासकीय पदो पर नियुक्ति पा चुके है। अतः अधिक सख्या में बालक बालिकाऐ इस अवसर का लाभ लें एंव प्रशिक्षण समय में शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच में पहुच कर अपना नाम पंजीकृत करवाकर निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वृशु मार्शल आर्ट खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल कौशल के साथ साथ अपनी आत्मरक्षा स्वंम करना सीखें।