कुकड़ेश्वर। दिनांक 2 अप्रेल 25 को नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार रामपुरा तहसील की ग्राम पंचायत भमेसर के गांव ब्रह्मपुरा में रोजगार मुलक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय की उपस्थित महिलाओं को विभागीय जानकारी दी गई तथा सभी पात्र हितग्राहियों का चयन करने हेतु मनासा एसडीएम पवन बारिया द्वारा निर्देश दिए गए।
बाछड़ा समुदाय की महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़ने हेतु एन.आर.एल.एम. को निर्देशित किया गया तथा जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी दी गई है। संबल योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जाना तथा सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन स्कूल भेजने हेतु निर्देश दिए गए। संबंधित सचिव और सहायक सचिव तथा सभी विभागीय कर्मचारी दिए गए निर्देश अनुसार कार्यक्रम का सात दिवस में अपना प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। शिविर में जनपद पंचायत मनासा से पी.सी.ओ. गोपाल कृष्ण परिहार, गोपाल गौड़, उद्यानिकी विभाग से जितेन्द्र धाकड़, एन.आर.एल.एम. से बी.सी. नरेंद्र परमार, स्कूल शिक्षा विभाग, म.बा.वि. से सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन के साथ ही सरपंच सचिव व सहायक सचिव उपस्थित थे।