चीताखेड़ा ।19 वें आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में रंगमंच पर मेला समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय विशाल मेले के तीसरे दिन मंगलवार को एम. पी. म्यूजिकल ग्रुप भजन संध्या के गायकों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शीश के दानी भगवान श्री खाटूश्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया। भजनों की बांधी शमां, आधी रात तक झूमते रहे श्रद्धालु। आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में सजा हारे के सहारे खाटू श्याम का दरबार, जली जोत श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां, तीन तीर धारी खाटू नरेश से सुख समृद्धि और खुशहाली की विनती। इस मौके पर भव्य भजन संध्या भी आयोजित हुई, जिसमें भगवान श्री हारे का सहारा खाटू नरेश के अलौकिक स्वरूप ने हजारों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। दरबार में भगवान श्री खाटू नरेश की अखण्ड ज्योत भी प्रज्वलित की गई,
जिसे लेने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जहां भक्तों ने लंबी कतार में लगकर बाबा की दिव्य ज्योत ली। भजन संध्या के प्रारंभ में खाटू श्याम भजन गायक कमलेश ने आवो नी गजानन म्हारे किर्तन में रस बरसाओ.. गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का किया आगाज। हर्षवर्धन शर्मा ने.. सिंदूरी बदन जिसका जपते राम नाम ., हारा तू बाबा पर तेरे पर भरोसा हे भजन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भजन गायक कमलेश ने मोहन आवो तो सरी माधव मंदिर में......., हारे का तू सहारा है सांवरे.. ........ आया तेरे दर पर दीवाना.......... मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे ........ आजा आजारे कन्हैया आ जारे लाज तुझे बचानी पड़ेगी......... आदि भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। राजस्थान के उदयपुर से आई खाटू श्याम भजन गायिका रेखा शर्मा ने... चीताखेड़ा में आप विराजे मां आवरी......., दरबार सांवलिया ऐसे सजो दयालु आपको...... भजन की प्रस्तुति जैसे ही भजन गाना शुरू किया श्याम प्रेमी और मेला समिति पदाधिकारियों ने जमकर मकर ठुमके लगाते हुए खाटू श्याम के जयकारों से गूंजायमान कर दिया मेला परिसर। भजन गायिका रेखा शर्मा ने देर रात तक श्रद्धालुओं को अपने सुमधुर भजनों की सरिता में बांधे रखा और एक के बाद एक शानदार भजनों की लड़ी लगा दी कार्यक्रम के प्रारंभमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दक्षिण मंडल अध्यक्ष मदनलाल गुर्जर, अध्यक्षता के रूप में कुशाभाऊ दक्षिण मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी, विशेष अतिथि प्रकाश गुर्जर के द्वारा हारे के सहारे खाटू नरेश के दरबार में विराजमान दिव्य प्रतिमा और महामाया आवरी माता जी की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा भजन गायकों व अत्याधुनिक वाद्य यंत्र कलाकारों का स्वागत किया गया। मेले में रंगमंच पर कल गुरूवार को भव्य भजन संध्या - जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में मेला समिति द्वारा आयोजित 19 वें विशाल नौ दिवसीय मेले में पांचवें दिन कल दिवस 4 अप्रैल 202 5 गुरुवार को रंगमंच पर रात्रि 8:30 बजे से राजस्थान के उदयपुर के राजस्थानी नृत्य नाटिका के लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियों के साथ एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मंदिर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन, मेला समिति के राजेश जैन, पत्रकार दशरथ माली, नरेश पाटीदार, अशोक कुमार जैन, नागेश्वर जावरिया, भगत मांगरिया, रामनारायण पाटीदार, विश्वास शर्मा, कारुलाल परमार, अंतिम गेहलोत, दीपक जावरिया, मांगीलाल रावत, प्रकाश प्रजापत, मन्नालाल माली सहित अन्य वरिष्ठ मेला समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया कि निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में मां के दरबार में पहुंचकर मेले का एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आनंद लें और मां के दिव्य दर्शन कर धर्म लाभ उठाएं।