मंदसोर। उज्जैन जिले के इंगोरिया क्षेत्र के एक किसान का पिकअप वाहन कृषि उपज मंडी परिसर से चोरी हो जाने के बाद, YD नगर थाना पुलिस टीम ने महज 12 दिनों में वाहन बरामद कर लिया। वाहन की बरामदी की सूचना मिलने पर किसान और उनके परिवारजन ने आज मंदसोर के YD थाने का दौरा किया और पुलिस टीम का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस घटना की शुरुआत तब हुई जब इंगोरिया क्षेत्र के किसान का पिकअप वाहन चोरी हो गया था। YD नगर थाना में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने मामले की त्वरित जांच शुरू की और सख्त निगरानी व सूचना तंत्र के माध्यम से सफलतापूर्वक वाहन बरामद किया।
किसान और उनके परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया चोरी हुए वाहन की बरामदी से राहत महसूस करते हुए, किसान व उनके परिवारजन ने थाने पहुंचकर पुलिस टीम का सम्मान किया। इस खुशी के मौके पर उनके चेहरे पर संतोष की झलक साफ दिखाई दी और माला पहनाकर पुलिस कर्मियों को आभार व्यक्त किया गया। एस आई कपिल सौराष्ट्रीय का रहा विशेष योगदान :- एस आई कपिल सौराष्ट्रीय एवं उनकी पूरी टीम के उत्कृष्ट प्रयासों को सलाम करते हुए, सभी से अपील की जा रही है कि इस सफलता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जाएँ। अधिकारी का कहना है कि टीम की निरंतर मेहनत और जनता के साथ घनिष्ठ संबंध ही इस सफलता का मूलमंत्र हैं। इस घटना से स्पष्ट होता है कि पुलिस की तत्पर कार्रवाई से न केवल चोरी से पीड़ित किसान को राहत मिली है, बल्कि इससे समाज में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के प्रति भरोसा भी और मजबूत हुआ है। ऐसे ही और उदाहरण भविष्य में भी सकारात्मक संदेश देते रहेंगे।