सिंगोली। प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी महिला मंडल ने गणगौर पर्व पर गणगौर ओर इशर जी की झेल निकाली जो दिनांक 31मार्च ओर 1अप्रेल दो दिनों तक नगर गणगौर की झेल निकाली जो सांयकाल नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित गूर्जर समाज मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण कर पुलिस थाना परिसर में स्थित भोलेनाथ मंदिर तक जाती जहां पर आरती पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। दोनों दिन निकली गणगौर झेल मे महिलाओं ने जमकर नृत्य किया ओर उत्साह उमंग के साथ गणगौर पर्व मनाया।