Latest News

नवरात्रि के नौ दिवस, चमत्कारी बालाजी के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़

गोपालदास बैरागी April 1, 2025, 7:59 pm Technology

कुकड़ेश्वर। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ विगत दिनांक 30 मार्च रविवार से हुआ है। जो 07 अप्रेल सोमवार तक नवरात्रि का पर्व भारतीय व सनातनी लोगो द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नीमच जिले के आरोग्य स्थल व मालवा की वैष्णोदेवी कहि जानी वाली मां भादवा के आंगन में नवरात्रि मेले का आयोजन जिला प्रशासन की देख रेख में आयोजित हो रहा है। वंही रात्रिकालीन समय मे भजन संध्या, कवि सम्मेलन आदि सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन भादवा माता में होंगे। वंही मनासा विकासखण्ड में माँ आंतरी, बामनिया माता जी (चिकली-भागल), सांगाखेड़ा माता जी मे भी नवरात्रि के नौ दिवस में अखंड ज्योत जल रही है। वंही मनासा रामपुरा रोड पर स्थित ग्राम फुलपुरा के अतिप्राचीन श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पर भी नवरात्रि पर्व को विशेषतः मनाया जाता है। बालाजी मंदिर पर दर्शन हेतु प्रतिदिन श्रद्धालुजन आते रहते है, पर अमावश्या, शनिवार, मंगलवार को भी भक्तो का तांता लगा रहता है। वंही नवरात्रि के नौ दिवस तक प्रतिदिन सेंकडो की तादात में बालाजी के भक्त दिनभर व सुबह की आरती के समय व सांध्य कालीन आरती के समय विशेष रुप से उपस्थित रहकर दर्शन लाभ लेते रहे है।

Related Post