Latest News

इन दिनों पुरा अंचल मां शक्ति की भक्ति में रमा हुआ है, देवी मंदिरों में जय माता दी के जयकारों से गूंजायमान है।

भगत मागरिया April 1, 2025, 7:13 pm Technology

चीताखेडा। इन दिनों समूचा अंचल चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था के सैलाब में समाया हुआ है, देवी मंदिरों में सुबह से आधी रात तक जय माता दी के जयकारों और शंखनाद, बंटी-घड़ियाल की ध्वनि से गूंज रहा है। जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आवरी माता, अंबे माता, शीतला माता , कामाख्या देवी समेत पूरे अंचल के सभी देवी मंदिरों में अल सुबह से प्रतिदिन आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। चैत्र नवरात्रि मेला के तीसरे दिन मंगलवार को दिन भर मेला प्रांगण पर मेलार्थियों की बड़ी संख्या में आवाजाही बनी हुई है, वही शाम काल पश्चात शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मेलार्थियों के पहुंचने से संपूर्ण मेला प्रांगण मेलार्थियों से सरोवर हो गया। मेला प्रांगण में स्थित फैंसी, रेडीमेड, होजरी, मनिहारी, खेल-खिलौना आदि मार्केट में मेलार्थियों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है तो दूसरी तरफ पाव भाजी, पानी पूरी, चाट, व्यंजन, जूस आदि दुकानों पर मेलार्थियों परिवारों द्वारा विभिन्न व्यंजनों का चटकारे लेकर रसास्वादन किया जा रहा हैं। मेला समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय विशाल मेले की रौनक तीसरे ही दिन पूरे चरम पर पहुंच गया हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन तथा राजस्थान के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और गुजरात के कई जिलों के शहरों एवं ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में मां जगदंबा के प्रति आस्था रखने वाले मां के भक्त मन में अगाध श्रद्धा लिए मां आवरी माता के दिव्य दर्शन हेतु बड़ी संख्या में उमड रहे हैं। इन दिनों मां की शक्ति में भक्ति भक्तों द्वारा नौ दिनों के लिए मां को प्रसन्न करने के लिए कोई व्रत, उपवास तो किसी ने भोजन का त्याग तो किसी ने जल का त्याग (निर्जल ), तो कोई चप्पल, जुते का त्याग कर मां जगदंबा को रिझाने में लगे हुए हैं। चीताखेड़ा पंचायत का मजरा गांव माता का खेड़ा की पावन धरा पर धाम आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के अलौकिक दरबार में विराजित मां जगदंबा के दिव्य दर्शन के लिए युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिला-पुरुष नंगे पांव जय माता दी जय माता दी जयकारों के साथ पैदल चलकर मनोवांछित मुरादें मन में लिए मां की चौखट पर मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। वही मां के दरबार में आयोजित मेले में मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए कोटा, नीमच, अजमेर, उज्जैन आदि महानगरों से मनोरंजन यंत्र के साधन कलूंबस एक्सलबोड, टोरा टोरा, छोटे- बड़े झूले, चकरी, मिकी माउस, छोटी - बडी नाव, ड्रैगन, जंपिंग, कटर बिल्ला, जंपिंग आदि में झुलकर आनंद ले रहे हैं।

Related Post