Latest News

कुकडेश्वर नगर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया, दी एक दूसरे को मुबारकबाद

गोपाल बैरागी March 31, 2025, 5:25 pm Technology

कुकड़ेश्वर। विगत एक माह के रमजान के रोजे के बाद सोमवार 31 मार्च 2025 को कुकड़ेश्वर नगर में ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया गया। नगर के ईदगाह पर सेंकडो की संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस त्यौहार को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस त्योहार का मुस्लिम समुदाय में विशेष महत्व है। माहे रमजान को इबादत का महीना माना जाता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं। ईद के मौके पर सभी खुशियां मनाते हैं और त्योहार को साथ मिलकर मनाते हैं। कुकड़ेश्वर के काजी ने ईदगाह में नमाज अदा कराई। इस दौरान सभी ने सुख समृद्धि और प्रेम-भाईचारे के लिए दुआ मांगी। ईदगाह में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए, जिनमें बुजुर्ग, बच्चे और युवा सभी मौजूद थे। ईदगाह में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, कुकड़ेश्वर पुलिस थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, नगर परिषद के रमेश मोदी, एसआई प्रभुदयाल डामोर, एएसआई दिलीप कलमोदिया, दीपक परमार, वीरेन्द्रसिंह, अनिल भाटी, जितेंद्र राडोदिया, आसूचना संकलन लोकेश मालवीय सहित पुलिस परिवार की टीम सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे।

Related Post