जावरा उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड से हजारों किसान बेघर राज्य सरकार नहीं ले रही कोई संज्ञान केंद्र से लगाई उम्मीद
जावरा। मध्य प्रदेश में जावरा उज्जैन ग्रीन फील्ड रोड जो किसानों के लिए अभिशाप हे,ये रोड कई किसानों को बेघर करता हुआ उनको हमेशा के लिए रोड पे लाके छोड़ रहा है,ये रोड जमीन से 20 फिट ऊंचाई पर ,ओर दोनों तरफ बैरीकेट इस रोड से किसानों को फायदा नहीं बल्कि एक आफत के रूप में सामना करना पड़ेगा, क्योंकि जमीन का मुआवजा भी उचित नहीं ओर बची जमीन पे अगर अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई दुकान चाय का ठेला भी डाले तो इस रोड पर वो नहीं चल सकता,इस के विरोध में किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन के लिए जावरा से उज्जैन पैदल यात्रा शुरू की तो प्रशासन ने रोक दी और कई किसानों को जेल भेज दिया,इस रोड की आवाज उठाने वालों की आवाज दबा दी किसानों को खेतों में काम करते हुए को पुलिस उठा के जेल में डाल दिया,इसी लिए भारतीय किसान यूनियन मंच से प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर नागदा से दिल्ली 600 कम की पैदल यात्रा कर सड़क मंत्री नितिन गडकरी जी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया हे।