धारड़ी। सिंगोली समिपस्थ ग्राम धारड़ी के परम सौभाग्य से हिन्दु नववर्ष के पावन अवसर पर राजस्थान परावर्तनी शासन प्रभावीका मेवाड़ सिंहनी पूज्या गुरुणी यश कंवर जी म.सा की सुशिष्या प्रवचन चंद्रिका गुरुणी मैना कंवर जी म.सा का सानिध्य प्राप्त हुआ।
स्थानीय समाजजनों ने नव वर्ष के अवसर पर स्कूल भवन पर धर्म सभा का आयोजन रखा जिसमें गुरुणी मैया श्री यश कंवर जी महारासा के पुण्य स्मरण मे नवकार मंत्र की साधना के साथ-साथ यश चालीसा का पाढ़ किया गया गुणगान सभा में समाजजनों ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए संघ ने हर्षानुभूति का अनुभव किया। उप प्रवर्तिनी पूज्या श्री मैना कंवर जी मारासा ने शबरी ओर राम की महिमा को बताते हुए शबरी की राम के प्रति जो भक्ति थी जो दृढ़ विश्वास था उसको परिभाषित करते हुए कहा कि भक्तों के मन में आस्था ओर दृढ़ विश्वास होना बहुत जरूरी है जिस प्रकार शबरी को उनके गुरु के द्वारा कहा गया था कि राम जी एक दिन इस आश्रम में जरूर आएंगे राम जी के स्वागत के लिए इस विश्वास पर शबरी ने अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया।
वहां पर और एक दिन राम आए और शबरी माता को दर्शन दिए और उनका जीवन सफल कर दिया इसी प्रकार हर मानव को अपने इष्ट देव पर विश्वास रखना चाहिए सभा में उपस्थित भक्तों के मन में गुरुणी मैया के प्रति भक्ति का सागर हिलोरे लेने लगा।
आज के इस अवसर पर नवकार मंत्र की आराधना की गई जिसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया साथ ही सिंगोली कदवासा धनगांव बेगूं आदि स्थानों से श्रावक श्राविकाओं ने भी भक्ति का लाभ लेते हुए गुरुणी मैया जी के दर्शन के दर्शन किए संघ के वरिष्ठ श्याम लाल कावड़िया ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया एवं गुरुणी मैया से और प्रभु से ऐसी कामना की गई कि ऐसे सत्संग और ऐसे गुरुजनों के दर्शन हमें हमेशा होते रहे और इनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।