Latest News

जीरन नगर में पक्षियों के लिए 500 से सकोरे वितरित

दुर्गाशंकर लाला भट्ट March 30, 2025, 4:43 pm Technology

जीरन। विगत 15 वर्षों से श्री देवनारायण पक्षी दाना समिति के द्वारा नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था समिति के माध्यम से की जाती है।

प्रतिदिन लगभग 70 से 80 किलो अनाज पक्षियों को डाला जाता है और इस भीषण गर्मी में बेजुबा जानवरों की पानी के लिए प्रतिवर्ष लगभग 500 के आसपास सकोरे वितरण किए जाते हैं और पानी भरने की जिम्मेदारी दी जाती है।

इस क्रम में समिति के सभी सदस्य नियमित रूप से कार्य करते हैं और पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए समिति द्वारा लगभग 51 पेड़ लगाने का लक्ष्य समिति ने ले रखा है। जिसको सभी मिलकर पूरा करते हैं समिति का लक्ष्य पक्षी-पेड़-पर्यावरण बचाएं। इस वर्ष संवत2082 नव वर्ष के उपलक्ष में श्री देवनारायण मंदिर पक्षी दाना समिति द्वारा श्री महावीर गौशाला के सौजन्य से बेजुबान पशु पक्षियों के लिए एक कदम आगे बढ़कर पानी की व्यवस्था के लिए सकोरे वितरण का आयोजन किया।

यह आयोजन 20 भुजा माताजी मंदिर जीरन पर संपन्न हुआ। समिति सदस्यों ने बताया कि जो भी धर्म प्रेमी सकोरा लगाना चाहते हैं वह श्री बीस भूजा माताजी मंदिर से प्राप्त कर सकता है।

Related Post