Latest News

पिपलिया मंडी नगर परिषद ने जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत प्याऊ का उद्घाटन किया

निखिल सोनी March 30, 2025, 4:22 pm Technology

पिपलिया मंडी। पिपलिया मंडी नगर परिषद ने हाल ही में गांधी चौराहे पर जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत एक नया प्याऊ (पेयजल सुविधा) का उद्घाटन किया।

इस पहल का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों को ठंडा, स्वच्छ और पौष्टिक जल प्रदान करना है, जिससे गर्मी के महीनों में पानी की कमी के कारण होने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं किया जा सके।

उद्घाटन समारोह में नगर परिषद के उच्चाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता की भरपूर भागीदारी रही। समारोह के दौरान जल संरक्षण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जल गंगा संवर्धन योजना का मुख्य उद्देश्य शहर के जल स्रोतों का संरक्षण एवं विकास करना है ताकि आने वाले समय में भी शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

गर्मी के मौसम में पानी की उच्च मांग के मद्देनजर, यह प्याऊ स्थानीय लोगों के लिए राहत की एक नई आशा के रूप में सामने आया है। वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रा सुनील देवरिया ने बताया, की "इस पहल से न केवल हमारे शहर में पानी की आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि यह जल संरक्षण के प्रति भी एक जागरूकता अभियान का हिस्सा है।" उन्होंने आगे कहा कि सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी के बचाव और स्वच्छता के महत्व को समझें एवं अपनाएं।

वही नगर परिषद ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की और भी पहलों के माध्यम से जल संकट को मात दी जाएगी। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है कि जल स्रोतों का संरक्षण और प्रबंधन करते हुए, न केवल पेयजल की आपूर्ति बढ़ाई जाए, बल्कि जल संरक्षण के महत्व पर भी समाज में जागरूकता फैलाई जाए। इस अवसर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रा सुनील देवरिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन,उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल,सुनील देवरिया पार्षदगण ललित कसेरा, संगीता धनोतिया, विष्णुबाला कराड़ा,, गोर्धननाथ योगी,मुकेश निडर, अशोक कोहली,संजय धनोतिया,निकाय कर्मचारी महावीर जैन, भागीरथ कैथवास राजस्व निरीक्षक सुनील साहू सहित वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Related Post