Latest News

सिंगोली में गौतम जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा

प्रदीप जैन। March 30, 2025, 10:40 am Technology

सिंगोली। गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री महर्षि गौतम की जयंती सिंगोली नगर में धूमधाम से मनाई जाएगी उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज सिंगोली के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि प्रातः 5:30 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चारभुजा नाथ मंदिर पर समापन होगी उसके बाद 10:00 बजे हवन यज्ञ का कार्यक्रम श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर रहेगा दिन में 2:00 बजे भव्य शोभायात्रा श्री चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए गौतमालय भवन पर पहुंचेगी जहां भगवान महर्षि गौतम जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रहेगा अंत में सभी समाज जनों का स्नेह भोज का कार्यक्रम रहेगा श्री शर्मा ने गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के सभी समाज जनों से अपील की है कि सभी कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रमों को सफल बनावे।

Related Post