Latest News

पिपलिया मंडी में धूमधाम से मना चेटी चंड महापर्व प्रभात फेरी में झूमे समाजजन

निखिल सोनी March 29, 2025, 9:27 am Technology

पिपलिया मंडी। चेटी चंड महापर्व के अवसर पर शनिवार को नगर में हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान सिंधी समाज के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव से झूमते नजर आए।

श्री झूलेलाल जयंती के इस पावन अवसर पर समाजजन एकजुट होकर श्रद्धा व उल्लास के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभात फेरी की अगुवाई पिपलिया मंडी सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष रूपचंद्र होतवानी ने की।

इस दौरान विश्व सिंधु सेवा संगम के जिला अध्यक्ष शंकरलाल हरजानी, विपिन हरजानी समाजसेवी नरेश जजवानी(गोई), चंद्रप्रकाश हेमनानी, कमलेश होतवानी ,चन्दु हेमनानी,तुलसीदास हरजानी,राजु भाई जजवानी, किशोर रोचानी, जमनादेवी रोशनी,सहित समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं ने श्री झूलेलाल के भजन गाए और समाज में भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई प्रभात फेरी झूलेलाल मंदिर पहुंची, जहां समाजजन ने विशेष पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चेटी चंड महापर्व हमें सत्य, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी समाजजनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर नगर के नागरिकों ने भी समाज के इस उत्सव में भागीदारी कर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग दिया।

Related Post