Latest News

साधारण सम्मेलन आयोजित कर नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय व्यय का बजट स्वीकृत, नगरहित में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

प्रदीप जैन March 29, 2025, 6:54 am Technology

सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली की बजट बैठक नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा की उपस्थिति में आयोजित बजट बैठक में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकित कुमार माझी परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सहित परिषद पार्षदगण उपस्थित थे बजट बैठक में परिषद का अनुमानित बजट प्रस्तावित आय 22.80 करोड़ एवं अनुमानित व्यय 22.77 करोड़ का निर्णय लिया गया बैठक में किसी भी प्रकार का कोई नया कर नगर की जनता पर नहीं लगाया गया बजट में अतिरिक्त अन्य एजेंडे में नामांतरण प्रकरण 37 स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल सामग्री की दरे स्वीकृत की गई नगर में पेयजल सप्लाई हेतु टैंकर परिवहन की दरें अत्यधिक होने के कारण रिटेंडर करने का निर्णय लिया गया।

वहीं बैठक में टोल टैक्स नाके पर निर्मित नवीन दुकानों का किराया दर स्वीकृत कर ऊपर की दुकानों का किराया प्रतिमाह ₹400 एवं नीचे की दुकानों का ₹200 प्रति माह किराया निर्धारित किया गया बैठक में कुल 11 प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किये गये गये। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकित माझी और लेखपाल कपिल राजावत ने बताया कि बजट बैठक में नगर के विकास एवं सौंदर्यकरण प्रकाश एवं स्वच्छता मिशन संबंधी प्रकरण भी समाहित किए गये गये बजट बैठक के पश्चात होली मिलन समारोह भी धूमधाम से आयोजित किया गया।

इस दौरान परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post