Latest News

रेवली देवली के ग्रामीणों ने एनडीपीएस एक्ट में झूठा प्रकरण बनाने के खिलाफ एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक व विधायक दिलीप सिंह परिहार को सोपा।

Neemuch headlines March 28, 2025, 7:03 pm Technology

नीमच। रेवली देवली के ग्रामीणों ने रेवली देवली के एक ग्रामीण के खिलाफ नारकोटिक्स विंग द्वारा एनडीपीएस एक्ट में झूठा प्रकरण दर्ज करने के मामले को लेकर शुक्रवार को 2 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि प्रार्थी के पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण नागदा पुत्र मनोहर को नारकोटिक्स विंग इंदौर शाखा नीमच के अपराध क्रमांक 15/2025 मे असत्य आधारो पर मौके से भागना बताकर असत्य एफआईआर दर्ज करने एवं जिस पर घटना स्थल व थाने की सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच करवाने की मांग की गई। प्रार्थी लक्ष्मीनारायण पिता सूरजमल नागदा जाति ब्राहम्ण निवासी रेवली देवली ने बताया कि 4. मार्च 2025 को नाराकोटिक्स सेल इंदौर शाखा नीमच के द्वारा अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया, जिसमे मनोहर नागदा पिता लक्ष्मीनारायण नागदा निवासी रेवली देवली को घटना स्थल हनुमान जी मंदिर के सामने नीमच मनासा रोड जेतपूरा फंटा नीमच बायपास पर वाहन फोर्ट कपंनी की कार में सुबह 9 बजे कार छोडकर भागना बताया है, बाद पुलिस के द्वारा 4 मार्च 2025 को समय सुबह 9.10 बजे से 11.30 बजे तक बाकी की लिखापढी की कार्यवाही करना मौके पर बताया है।

उपरोक्त वाहन पुलिस थाना नारकोटिक्स सेल शाखा नीमच के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कनावटी साईड से खाली गाडी थाने में लाया जाकर असत्य प्रकरण दर्ज किया है। उक्त घटना स्थल वाले जेतपूरा फंटा जो कि रतलाम चित्तोडगढ मेन हाईवे रोड पर होकर नीमच बायपास का है, जहा फंटे से एक रास्ता चित्तोडगढ तरफ एक रास्ता रतलाम तरफ एक रास्ता रेवली देवली होकर मनासा तरफ तथा एक रास्ता नीमच जाता है जहां चारो रास्तो पर लगभग 2- 2 शासकिय सीसीटीवी कैमरे तथा मुख्य फंटे पर थ्रीडी शासकीय केमरे लगे हुए है. यदि फूटेज 4. मार्च. 2025 की सुबह 4 बजे से दिन 12 बजे तक ली जाती है तो स्पष्ट होगा कि उक्त घटना स्थल पर ऐसी कोई कार्यवाही हुई नही जहां मेरा पूत्र मोके से भाग गया हो या उक्त वाहन से संबंधित कोई कार्यवाही हुई हो। उक्त 4. मार्च. 2025 के एक दिन पूर्व 3. मार्च 2025 की शाम को मेरा पूत्र अपने किसी परिचित से मिलने के लिए राजस्थान गया था जहा अचानक स्वास्थ खराब हो गया तब वह वहा नजदीकी अस्पताल मे घटना के समय शासकीय अस्पताल में भर्ती था फिर भी पुलिस ने उसे मोके से भागना बताया है, ऐसी स्थिती मे संपूर्ण विधिवत जांच करवाना आवश्यक एवं न्यायोचित है। प्रार्थी एवं प्रार्थी का पूत्र गांव एवं समाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्ति है। इस कारण द्वेषतावश पुलिस द्वारा असत्य प्रकरण दर्ज किया गया है जिस पर विधिवत जांच किया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है।

जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते है कि 4. मार्च. 2025 की सुबह 6.30 बजे दिन में 12 बजे तक की जेतपूरा फंटे पर लगने वाले चारो रास्ते व मेन फंटे के सभी शासकीय कैमरो की सीसीटीवी फूटेज को मंगा कर उक्त प्रकरण की विधिवत वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवाने की मांग की गई। इसके बाद सभी ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकलकर विधायक दिलीप सिंह परिहार की आवास पर पहुंचे और विधायक परिहार को भी पूरे मामले से अवगत कराया पूरे मामले को समझने के बाद विधायक परिहार ने जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। किसी निर्दोष पर कोई गलत कार्रवाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। ज्ञापन सौंपते समय लक्ष्मी नारायण नागदा, शांतिलाल नागदा, बालू राम नागदा, गोटी लाल नागदा, भंवरलाल नागदा, कमल नागदा, रमेश नागदा, सुरेश नागदा, सुरेश मेनारिया निर्मल मेनारिया प्रकाश मेनारिया हरिशंकर मेनारिया, कमल नागदा, सत्यनारायण मेनारिया, बालू लाल मेनारिया, कंवरलाल मेनारिया, रेवली देवली, पिपलोन, बिसलवास बामनिया, कानाखेड़ा, मनासा, नीमच कनावटी, घसुंडी आदि क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post