Latest News

माइक्रो इरिगेशन योजना के गोदाम में भीषण आग, प्लास्टिक पाइप और ड्रम जलने से बड़ा नुकसान, कई दमकलें आग बुझाने में लगीं

निखिल सोनी March 28, 2025, 2:04 pm Technology

मंदसौर। जिले के धक्के खेड़ी गांव के पास खुली जमीन पर रखे प्लास्टिक के पाइप स्टॉक में शाम को अचानक आग लग गई। यह पाइप चंबल सुवासरा माइक्रो इरिगेशन योजना का था। मौके पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और गैल्वनाइज्ड पाइप रखे थे। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नारायणगढ़ और सीतामऊ सहित आस-पास के नगर परिषदों की दमकलों को बुलाया गया।

नाहरगढ़ थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। रात साढ़े 8 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं। प्लांट शक्करखेड़ी और सुंटी के बीच स्थित है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जहां आग लगी है वहा बड़ी संख्या में प्लास्टिक पाइप के साथ डीजल के ड्रम भी स्टॉक किए थे। अभी तक आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Post