सिंगोली। मेवाड़ सिंहनी जीवों की अभयदात्री अहिंसा गोरवमणी पूज्या गुरुणी मय्या श्री यश कंवर जी महाराज सा की 108 वी जन्म जयंती वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज द्वारा पूज्या गुरुणी मय्या श्री मैना कंवर जी महाराज सा उप प्रवर्तिनी आदी ठाणा 8 के सानिध्य में तप,जप, एवं गुणानुवाद करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l गुरुणी मैया की 108 वी जन्म जयंती के उपलक्ष पर सिंगोली वर्धमान स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश नागोरी ने संघ के उपयोग में आये ऐसा अपना निजी भू खण्ड समाज को देने की घोषणा की l इस अवसर पर अनेक संघों ने गुरुणी मय्या के गुणगान करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। जन्म जयंती के प्रसंग पर संघ के विशेष अनुरोध करने पर सिंगोली नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश जैन एवं वार्ड नंबर पांच के वरिष्ठ पार्षद सुनील सोनी ने यश पथ का लोकार्पण किया
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शोभागमल नागोरी, प्रेम बाई पटवा, सुनीता राजकुमार मेहता, एवं अनेक संघों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। संघ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और साथ ही गुरुणी मय्या यश कंवर जी महाराज सा के जीवन पर आधारित छोटी मुवी बनाने वाली बालिकाओं को संघ के द्वारा सम्मानित किया गया यह मुवी निधी लसोड, एवं महक मेहता ने अथक प्रयास कर बनाई इनका सम्मान संघ के दिलीप जैन एवं मुकेश पीतलिया एवं प्रेम बाई पटवा द्वारा भी किया गया। जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक श्री दुलीचंद जैन, शुशील सुराणा, जितेन्द्र सुराणा, कन्हैयालाल मेहता, संजय नागोरी वकील, जिनेन्द्र पीतलिया, एवं यश जैन मण्डल के सदस्यों के साथ साथ अनेक संघों के श्रावक उपस्थित थे। अतः मैं पूज्या गुरुणी मय्या उप प्रवत्तनि पूज्या मैना कंवर जी महाराज सा ने गुरुणी मय्या के गुणगान करते हुए बताया कि गुरुणी मय्या का पुरा जीवन सेवा, समर्पण और करुणा के रूप में व्यतित हुआ आपने किस प्रकार दिक्षा का मार्ग चुना,कितनी कठीनाई आई, ओर फिर किस प्रकार संयम को पाला सारा वृतांत बताया किस प्रकार जोगणिया माता जी में मुक जीवों की होने वाली बली को रूकवाया ओर आज वह स्थान दर्शनीय एवं तीर्थ स्थान बन गया।