Latest News

ईशर महाने पूजन दियो गणगौर, महिलाओं ने शिव पार्वती संग फूलों से सेवरा सजाकर मनाया गणगौर पर्व.।

Neemuch headlines March 27, 2025, 6:13 pm Technology

नीमच ।सिटी रोड स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही गणगौर उत्सव, भजन कीर्तन के साथ मनाया । पोरवाल महिला मंडल की महिला सदस्यों ने बताया कि गणगौर महोत्सव की पावन श्रृंखला में सर्वप्रथम महिलाओं ने ईशर गणगौर बनकर मंदिर में अपनी प्रस्तुतियां दी जहां स्वांग धारी का भजन कीर्तन से स्वागत किया और फूलों से सेवरा कलश सजा कर महिलाओं ने ईशर महाने पूजन दियो गणगौर.. ओडा दी औड़ा दी महाने गणगौर चुनर गणगौर री... में तो पुजु गणगौर... चालो ये सय्या आपी बागा में चाला बागा में चाला सवेरा लावा सेवरा सजाया रे सांवरिया रे.., आज ब्रज में गणगौर रे रसिया.. गणगौर में उड़े रे गुलाल छायो रंग केसरिया... तेरी कट्टी हो बाबा नंद लाला... सहित विभिन्न मधुर कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रद्धालु महिलाएं झुम कर नृत्य करने लगी इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

राधा कृष्ण की झांकी में राधा का अभिनय रक्षा पोरवाल तथा कृष्ण का अभिनय श्री मती ममता काला ने, शंकर पार्वती में शंकर का अभिनय रीना पोरवाल ने तथा पार्वती का अभिनय सुनीता डबकरा ने प्रस्तुत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों की ईशर गणगौर बनो प्रतियोगिता में महिलाओं ने अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पोरवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता डबकरा, सचिव रीना पोरवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता काला, उपाध्यक्ष श्रीमती रक्षा पोरवाल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं समाजजन उपस्थित थे।

Related Post